धमतरी: जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को डीजल से भरे टैंकर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर से डीजल का रिसाव हो रहा था, वो तो गनीमत रही कि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया.
घटना सिहावा रोड की है जहां, डीजल से भरा वाहन नगरी से धमतरी की ओर आ रहा था, इसी दौरान सियादेही गांव के पास ड्राइवर ने टैंकर पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में वाहन चालक को गम्भीर चोटें आई हैं, जिसे संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें -धमतरी पुलिस की पहल, कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए नोटबुक बनाने की अपील
क्रेन की मदद से गाडी को हटाया