धमतरी: कोरोना की दहशत के बीच धमतरी के विवेकानंद वार्ड स्थित अटल आवास में डायरिया फैल गया है. बताया जा रहा है कि 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां तीन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी. उन्हें शासकीय अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है.
अटल आवास में लगभग 80 परिवार रहते हैं. ज्यादातर लोग गरीबी रेका के नीचे आते हैं. वर्तमान समय में देश कोरोनावायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहा है. ऐसे में अटल आवास जैसे सघन बस्ती में डायरिया का प्रकोप चिंताजनक है.