छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: अटल आवास में डायरिया का प्रकोप

धमतरी के विवेकानंद वार्ड स्थित अटल आवास में डायरिया फैल गया है. इसकी वजह सुलभ शौचालय का गंदा पानी बताई जा रही है.

By

Published : Mar 27, 2021, 6:49 AM IST

diarrhea outbreak in dhamtari atal awas
बस्ती में डायरिया

धमतरी: कोरोना की दहशत के बीच धमतरी के विवेकानंद वार्ड स्थित अटल आवास में डायरिया फैल गया है. बताया जा रहा है कि 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां तीन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी. उन्हें शासकीय अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है.

बस्ती में डायरिया

अटल आवास में लगभग 80 परिवार रहते हैं. ज्यादातर लोग गरीबी रेका के नीचे आते हैं. वर्तमान समय में देश कोरोनावायरस के संक्रमण से जंग लड़ रहा है. ऐसे में अटल आवास जैसे सघन बस्ती में डायरिया का प्रकोप चिंताजनक है.

गोबर से बनी लकड़ी के लिए गौ काष्ठ बिक्री केंद्र का शुभारंभ

शौचालय का दूषित पानी बना वजह

अटल आवास के लोगो की तबियत खराब होने की मुख्य वजह सुलभ शौचालय का दूषित पानी है. जो लीकेज पाइपलाइन के जरिए लोगों के घर तक पहुंच गया. बताया गया कि अटल आवास में तीन लोगों की तबियत खराब हुई है. वहीं कुछे अन्य लोगों को भी शिकायत है. जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उपचार किया. तीन लोगों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जिनकी स्थिति अभी सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details