धमतरी: जिले में पिछले एक महीने से जारी लॉकडाउन समाप्त होने जा रहा है. 16 मई से धमतरी जिला अनलॉक होगा. जिले की सभी दुकानें खुलेगी. यह निर्णय कलेक्टर (Big decision of Dhamtari Collector) ने जिला प्रशासन, व्यापारी और जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद लिया है. सभी बाजार और दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी. इस दौरान काविड नियम का पालन करना जरूरी होगा. वहीं शराब दुकानें भी खुलेंगी.
धमतरी कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने बताया कि फिलहाल जिले में संक्रमण कम होने के बाद अब आगे लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 15 मई को लॉकडाउन की समय सीमा खत्म हो रही है. इसे देखते हुए व्यापारियों की बैठक ली गई. चूंकी बाजार एक महीने से बंद है. लिहाजा उनके हितों को देखते हुए बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है. व्यापारियों ने धमररी में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline in Dhamtari) का पालन सख्ती से करने की बात कही है. बाजार सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी. शराब दुकानें भी सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी. दुकानों के खोलने के बारे में आदेश जारी होगा.
केंद्र के CoWIN पोर्टल के साथ छत्तीसगढ़ में CG Teeka एप, राजनीति शुरू
गाइडलाइन को तोड़ने रद्द होगा लाइसेंस
जिले में रविवार से शराब दुकानें भी खुलेंगी. आसान शब्दों में कहे तो 16 मई से धमतरी आधा खुला और आधा बन्द रहेगा.अभी तक जिन प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति नही थी अब वो भी खुलेंगे. लेकिन खोलने के साथ कई सख्त गाइडलाइन का भी पालन करना होगा. इस गाइडलाइन को तोड़ने पर भारी जुर्माना और लाइसेंस रद्द की कार्रवाई की जाएगी.जिला प्रशासन ने हालांकि ये भी माना कि अभी कोरोना संक्रमण का दर काफी ज्यादा है लेकिन एक माह से बन्द बाज़ार को थोड़ी रियायत की भी जरूरत थी. लिहाजा यह छूट दी जा रही है.