धमतरी :नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है. सुबह से ही जिले में मतदान के लिए लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा था. मतदान खत्म होने के बाद जिले में कुल 78.70 फीसदी मतदान हुआ.
मतदान को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने को मिला. जिले में सबसे ज्यादा भखारा नगर पंचायत में मतदान हुआ, जहां 93 फीसदी वोट पड़े. सबसे कम धमतरी नगर निगम में 74 फीसदी मतदान हुआ. आमदी नगर पंचायत में 90.59 फीसदी, मगरलोड में 91.99 फीसदी, कुरूद में 86.20 फीसदी और नगरी में 82.25 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सभी मतपेटियों को पॉलीटेक्निक कॉलेज में रखा गया है.