छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Villagers Protest: धमतरी के भटगांव में ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाये गंभीर आरोप, पंचायत भवन में तालाबंदी करने पहुंचे ग्रामीण

Dhamtari Villagers Protest भटगांव में ग्राम विकास समिति समेत बड़ी संख्या में महिला, पुरुष पंचायत भवन के सामने बैठकर सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर नाराजगी जाहिर की.

Dhamtari Villagers Protest
धमतरी में भटगांव के ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 14, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 5:51 PM IST

धमतरी: भटगांव में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया और पंचायत भवन में तालाबंदी करने पहुंच गए. भवन के सामने बड़ी संख्या में ग्रामीण बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. मौके पर जनपद सीईओ और पुलिस की टीम मौजूद रही. सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

सरपंच पर गंभीर आरोप: ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाया कि गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसको एक समाज के नाम किया गया है. इसके साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसा लेने और आय और जाति प्रमाण पत्र में साइन करने के एवज में राशि लेने का आरोप सरपंच के ऊपर ग्रामीणों ने लगाया.इस दौरान ग्राम विकास समिति समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

किसी भी काम के लिए पैसे मांगने का आरोप:ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष दूज राम साहू ने बताया कि गांव में कभी भी बैठक होती है तो सरपंच शामिल नहीं होता. गांव में सामुदायिक भवन निर्माण किया जा रहा है, जिसे देवांगन समाज का नाम दिया जा रहा है. इसी तरह गांव में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच द्वारा राशन कार्ड बनवाने वाले ग्रामीणों से रकम ली जाती है. इतना ही नहीं राशन कार्ड आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने या उस पर साइन करने के लिए पैसे मांगे जाते हैं. ग्रामीणों ने भी एक सुर में कहा कि सरपंच द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए पैसा मांगा जाता है.

Chhattisgarh Forest Department: साल भर बाद भी पूरी नहीं हुई मांगें, वनकर्मी 14 जुलाई को करेंगे विरोध प्रदर्शन
Chhattisgarh BJP Mahila Morcha protest: भाजपा महिला मोर्चा का भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, शराबबंदी की मांग

सरपंच की सफाई: अपने ऊपर लगे आरोपों पर सरपंच ने सफाई दी है.भटगांव के सरपंच बोधन सिंह ध्रुव का कहना है कि सामुदायिक भवन किसी एक समाज के लिए नहीं है. उनके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत हैं. पैसा लेने का आरोप भी गलत है. कुछ लोगों द्वारा राजनीति किया जा रहा है. पूरे मामले पर जनपद पंचायत सीईओ ने कहा कि गांव के लोगों ने 4 सूत्रीय मांग को लेकर आवेदन दिया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा.

Last Updated : Jul 14, 2023, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details