छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari News: धमतरी व्यापारी संघ ने देर रात तक दुकानें खोलने की मांगी इजाजत - धमतरी व्यापारी संघ की एसपी से मुलाकात

धमतरी व्यापारी संघ ने शुक्रवार को एसपी से मुलाकात की और अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन एसपी को सौंपा. एसपी ने उन्हें मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

Dhamtari News
धमतरी व्यापारी संघ

By

Published : May 13, 2023, 11:15 AM IST

धमतरी:शहर में बीते कुछ समय में चोरी, चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं बढ़ी है. बढ़ते अपराध पर पुलिस की खूब आलोचना हुई और अपराध नियंत्रण का दबाव बढ़ा. अपराध और आपराधिक तत्वों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बाजार को रात 10 बजे बंद करवाना शुरू किया. लेकिन अब शहर का व्यापारी संघ पुलिस की सख्ती के खिलाफ उतर आया है. व्यापारियों ने धमतरी एसपी से मुलाकात कर दुकानों को देर रात तक खोलने की इजाजत मांगी है. साथ ही यातायात नियम तोड़ने वालों पर भी सख्ती की जगह नरमी बरतने का सुझाव दिया है. धमतरी एसपी ने सुझावों पर विचार करने की बात कही है.

धमतरी व्यापारी संघ की एसपी से मुलाकात: शुक्रवार को धमतरी शहर के व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात की और अपनी शिकायतों का आवेदन दिया. व्यापारी संघ का कहना है कि धमतरी के सभी व्यापारिक संस्थानों को 11 बजे के अंदर बंद करा दिया जाता है. वैसे पूरा मार्केट लगभग 10 बजे के अंदर बंद हो जाता है. लेकिन कुछ डेलीनीड्स की दुकान, पान दुकान, खोमचे वाले, गर्मी के दिनों में लगने वाले ठेले जिसमें बर्फ और शरबत बेची जाती है इन सभी को भी 11 बजे के पहले बंद करा दिया जाता है. गर्मी के दिनों में अक्सर लोग रात को ही खाना खाने के बाद परिवार के साथ चहल कदमी करने के लिये निकलते हैं. इस दौरान आइसक्रीम, बर्फ के गोले और जूस का आनंद लेते हैं लेकिन दुकानें जल्द बंद होने के कारण व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. व्यापारियों ने रात साढ़े 11 बजे तक दुकाने खोलने की अनुमति मांगी है.

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

ट्रैफिक समस्या को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि अक्सर ट्रैफिक पुलिस लाइसेंस या हेलमेट ना पहनने पर लोगों को रोककर उनका चालान काटती है. लेकिन ऐसा ना कर पुलिस को पहले उन्हें समझाना चाहिए. जिनका लाइसेंस नहीं बना है मौके पर ही उनका लाइसेंस बनाना चाहिए. या जिनकी गाड़ी का बीमा ना हो उसका तुरंत बीमा करना चाहिए. व्यापारियों की मांगों पर धमतरी एसपी ने उनकी बातों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details