धमतरी:कोरोना वायरस के दंश ने किसी भी क्षेत्र को नहीं छोड़ा है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया, जिसके बाद बाजार में मंदी छा गई. इस मंदी ने लाखों लोगों की नौकरी तक छीन ली. वहीं व्यापार जगत को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन इस आपदा को कई लोगों ने अवसर में बदल दिया है. धमतरी के रहने वाले एक छात्र योगेंद्र साहू ने खाली समय में मूर्ति निर्माण का काम किया है. इस काम में उसे सफलता भी मिला है.
मगरलोड क्षेत्र के रांकाडीह गांव में रहने वाले युवक योगेंद्र कुमार साहू गुरुकुल महाविधालय मगरलोड में फाइनल ईयर के छात्र है. योगेंद्र बताते हैं कि उन्होंने लगभग 30 के आसपास गणेश की मूर्ति बनाई थी जो पूरा बिक गया है. इसके साथ ही मगरमच्छ, गाय की मूर्ति भी बनाई है. योगेंद्र बताते हैं कि इस काम से एक तो उनके समय का सदुपयोग हो जा रहा है साथ ही आमदनी भी हो जा रही है.
मूर्ति बेचकर हो रही कमाई