छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में दौडे़ंगे पेट्रोलिंग वाहन, SP ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By

Published : Sep 16, 2020, 3:59 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 9:09 AM IST

राष्ट्रीय राजमार्गों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य के साथ ही यात्रियों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन देने के लिए पेट्रोलिंग वाहन चलाए जाएंगे. जिसका उद्घाटन मंगलवार को धमतरी एसपी ने किया.

highway patrolling vehicle
पेट्रोलिंग वाहन को रवाना करते एसपी

धमतरी:एसपी बीपी राजभानू ने हाईवे पर पेट्रोलिंग के लिए राज्य सरकार से मिले 3 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. ये तीनों पेट्रोलिंग वाहन तीन अलग-अलग रूटों में चलाए जाएंगे. जिसमें 2 स्टेट हाईवे सहित नेशनल हाईवे भी शामिल है.

धमतरी में हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को किया गया रवाना

दरअसल राष्ट्रीय राजमार्गों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य के साथ-साथ यात्रियों के सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन देने सहित मुख्य मार्गों पर हो रही लूटपाट की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और इसकी सतत निगरानी रखने के लिए 3 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यीय मार्ग और अन्य मुख्य मार्ग पर चलाया जाएगा. इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने बकायदा सेटअप भी तैयार किया है. तीन अलग-अलग शिफ्ट में यातायात अधिकारी और पुलिस जवान दिन-रात ड्यूटी देंगे. इसके अलावा तीनों के निर्धारित स्टाॅपेज भी चयनित किए गए हैं.

सीएम बघेल ने हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को दिखाई हरी झंडी

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं वाहन

बता दें कि ये हाईवे पेट्रोलिंग वाहन अत्याधुनिक और तकनीकी संसाधनों से लैस हैं. इसमें जीपीएस सिस्टम, ब्रीथ एनालाइजर, स्मार्ट फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, सेफ्टी कोन, वुड कटर, बैरीकेड्स, गार्डन टूल्स, एलईडी बटन, एलईडी लाइट, पीए सिस्टम और सायरन, डिजिटल कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, फोल्डेबल स्ट्रेचर की सुविधा है.

सीएम ने सोमवार को रवाना किए थे पेट्रोलिंग वाहन

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय से हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि इस हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से लोगों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी.

Last Updated : Sep 16, 2020, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details