छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

dhamtari crime news: धमतरी में पांच लाख से ज्यादा का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - नारकोटिक्स एक्ट तहत अपराध दर्ज

धमतरी के बोराई पुलिस ने एकबार फिर गांजा तस्करी करते दो आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने सोममार को नाकाबंदी कर आरोपियों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने 6 पैकेट में बंधा हुआ 27 किलो से ज्यादा का गांजा बरामद किया गया है. जब्त गांजे की कीमत पांच लाख से अधिक बताई जा रही है.

Dhamtari police seized ganja worth lakhs
पांच लाख से ज्यादा का गांजा जब्त

By

Published : Jan 16, 2023, 6:55 PM IST

धमतरी में गांजे की तस्करी

धमतरी: SDOP नगरी मयंक रण सिंह ने बताया कि "बोरई थाना प्रभारी युगल किशोर नाग की टीम नाकाबंदी प्वाइंट पर जांच कार्रवाई कर रही थी. तभी ओडिशा की तरफ से हरियाणा पासिंग की एक सफेद रंग की कार आते दिखी. जिसे थाना बोराई के सामने बेरियर नाका के पास संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया. जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले. जनसे पूछताछ में मामला संदिग्ध लगा. आरोपियों ने अपना नाम सोमबीर शर्मा और विकास शर्मा बताया."

गाड़ी से जब्त हुआ लाखों का गांजा:SDOP नगरी मयंकरण सिंह ने आगे बताया कि"कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिग्गी के अंदर पैकेट में गांजा मिला. कुल 6 पैकेट इसमें छिपा कर रखे गए थे. जिसमें करीब 27 किलो 300 ग्राम गांजा मिला. जब्त गांजे की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच तेज कर दी है.

यह भी पढें: Satnami Samaj complains in SP office: धमतरी में सतनामी समाज पहुंचा SP कार्यालय, अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज

नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज:पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो जाजपुर ओडिशा से गांजा लेकर हरियाणा के जींद जिला ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं और नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि "आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं"

महासमुंद में भी पकड़ी गई थी खेप:महासमुंद पुलिस ने भी शनिवार को गांजा तस्करों पर कार्रवाई की थी. जिसमें पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया था. तस्करों के पास से 80 किलो गांजा बरामद किया गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से गांजे की बड़ी खेप आ रही हैं. जिसके बाद पुलिस ने महासमुंद में सघन चेकिंग अभियान चलाया और सभी नाके पर सख्त सुरक्षा कर दी थी. थाना सिंघोडा के पास पुलिस बैरियर के पास चेकिंग तेज कर दी. जहां तस्तर पकड़े गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details