धमतरी:धमतरी पुलिस ने 'मिशन मोबाइल तलाश' अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत पुलिस की साइबर सेल टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में 100 मोबाइल को रिकवर किया है. एसपी प्रशांत ठाकुर ने कोतवाली थाना के पास पुलिस जन संवाद केंद्र का आयोजन किया, जिसमें मोबाइल मालिकों को बुलाया गया और गुम हुए मोबाइल उन्हें वापस लौटाए गए. पुलिस की इस पहल का लोगों ने स्वागत किया है
गुम मोबाइल पाकर लोग हुए खुश यह भी पढ़ें:धमतरी में सरकारी धन का बंदरबांट, 28 पंचायतों से होगी वसूली
पुलिस ने 100 मोबाइल लोगों को लौटाए
एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर 'मिशन मोबाइल तलाश' अभियान चलाया जा रहा है. साइबर सेल टीम ने विभिन्न थानों में मोबाइल खोने की रिपोर्ट को जुटाया. जिसके बाद पुलिस टीम के अथक प्रयास से 100 पीस एंड्राइड मोबाइल को बरामद किया गया. मोबाइल की कीमत बाजार में करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है. थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में एसपी प्रशांत ठाकुर ने लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन दिए. मोबाइल पाकर लोग काफी खुश हुए.
लोगों से पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धमतरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा संभव है कि वह मोबाइल चोरी का हो अथवा किसी अपराध के लिए उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो. ऐसी परिस्थितियों में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर आप एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं.