धमतरी: इन दिनों धमतरी पुलिस की हर ओर तारीफ हो रही है. अर्जुनी जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को धमतरी पुलिस एग्जाम दिलवा रही है. जेल में भी कैदियों की पढ़ाई लिखाई जारी है. अर्जुनी जेल में 6 कैदी हैं. जिन्हें धमतरी पुलिस परीक्षा केंद्रों पर ला रही है और ये कैदी परीक्षा दे रहे हैं. इन 6 कैदियों ने जेल में अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रखी है. वे ऑनलाइन पर्चा हल कर कॉलेज में उत्तर पुस्तिका जमा करते हैं.
आम विद्यार्थी की तरह दे रहे एग्जाम: हाथ में हथकड़ी और साथ में पुलिस देख कुछ स्टूडेंट अचंभित हो जाते हैं. लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि ये तो उनके जैसे ही परीक्षार्थी है.तब उनका मन भी शांत हो जाता है. जानकारी के अनुसार योगेंद्र साहू 14 मार्च से धमतरी जिला जेल में हैं. वह एमए प्रीवियस की परीक्षा दे रहा है. योगेंद्र को पशु परिवहन अधिनियम के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया. फिलहाल अभी योगेंद्र पर आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. इसलिए ऐसे बंदियों को विचाराधीन बंदी कहते है. योगेंद्र का कहना है कि चाहे जैसी भी परिस्थिति आ जाये. कोई भी संकट क्यों न हो चाहे आप जेल में ही क्यों न हो, पढ़ाई कभी नहीं छूटनी चाहिए. वह अपनी पढ़ाई जेल से रिहा होने के बाद भी जारी रखना चाहता है.