धमतरी :शुक्रवार को धमतरी जिले में होली और शबे बरात के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई. कोतवाली स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में आयोजित बैठक में एसडीएम डॉ विभोर अग्रवाल, एसडीओपी कृष्ण कांत बाजपेयी और थाना प्रभारी प्रणाली वैद्य ने शहर की जनता से होली पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. पुलिस अफसरों ने लोगों से मुखौटा का उपयोग नहीं करने की अपील की. साथ ही लोगों से कहा कि होली का पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाया जाए.
बैठक में पुलिस ने जारी किए दिशा निर्देश :पुलिस ने बैठक में बताया कि " होली दहन समय सीमा में किया जाए, साथ ही होलिका दहन के स्थान पर बिजली के हाईटेंशन तार न रहे. होली के दौरान डीजे बजाने की समय सीमा का पालन करें. तेज आवाज में बाजा न बजाएं. वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर चलाएं. अधिकारियों ने कहा कि '' होली महोत्सव की उमंग में किसी तरह का भंग ना हो. इसके लिए खास ध्यान रखें.रंग गुलाल किसी को भी जबरदस्ती ना लगाएं. राह चलते समय अनजान लोगों को रंग गुलाल ना लगाएं. मुखौटा पर इस साल भी प्रतिबंध रहेगा. इसलिए मुखौटा से परहेज करें.''