धमतरी: धमतरी कोतवाली थाना के टीआई प्रणाली बैद ने बताया कि "रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी सिहावा रोड की ओर से अवैध गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद नहर नाका चौक, धमतरी के पास नाकाबंदी किया गया. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवरार मलिक (22 वर्ष), गौरव शुक्ला (20 वर्ष) और नदीम अहमद (33 वर्ष) को पकड़ा गया है. ये सभी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और गांजे की खेप ओडिशा से उत्तरप्रदेश लेकर जा रहे थे."
करीब 63 किलो गांजा जब्त: पुलिस ने बताया कि "आरोपियों की तलाशी लेने पर करीब 63 किलो 800 ग्राम गांजा बैग से मिला है. इसके साथ ही 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गये हैं. सभी जब्त समानों की कीमत करीब 6 लाख 66 हजार 280 रुपये है. आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना धमतरी में नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को धमतरी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, अदालत ने तीनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है."