छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोप में वकील गिरफ्तार

धमतरी में पुलिस ने विधवा महिला से दुष्कर्म के आरोप में वकील को गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाए हैं कि आरोपी वकील ने उसे जान से मारने की धमकी भी दिया था.

dhamtari police arrested accused Lawyer for rape
दुष्कर्म के आरोप में वकील गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2020, 5:17 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:24 PM IST

धमतरी:जिले के मगरलोड क्षेत्र में एक विधवा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने 7 जुलाई इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कार्रवाई नहीं होने के बाद उसने सोमवार को दोबारा करेली बड़ी चौकी में मामले को लेकर शिकायत की थी. महिला ने वकील हेमंत सिन्हा पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है.

दुष्कर्म के आरोप में वकील गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक मगरलोड में विधवा महिला के घर की दीवाल कूदकर 28 मई की रात वकील ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. दुष्कर्म के बाद वकील ने उसे घटना की जानकारी किसी को भी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिसके बाद महिला ने इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी थी. लेकिन एक बार फिर आरोपी ने जब महिला के घर पहुंचा तो उसकी सास ने उसे देख लिया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.

पढ़ें:5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश के बाद चचेरे भाई की हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी वकील हेमंत सिन्हा को गिरफ्तार किया गया. करेली चौकी प्रभारी लल्ला सिंह राजपूत ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी हेमंत सिन्हा के खिलाफ धारा विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध

प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. हाल के दिनों की बात की जाए तो कोरिया में रेप की कोशिश के बाद 5 साल की बच्ची को कुएं में फेंकने के बाद उसके चचेरे भाई की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस केस में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था. नया रायपुर के सेक्टर-29 स्थित लॉर्ड बुद्धा फाउंडेशन के प्रमुख हिमाद्री बरुवा पर फाउंडेशन में ही काम करने वाली महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी हिमाद्री को गिरफ्तार कर लिया था.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details