धमतरी:नक्सलियों के खिलाफ धमतरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा की हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. महिला नक्सली कमला मट्टामी भांमरागढ़ इलाके के प्रतिबंधित संगठन डिवीजन कमेटी मेंबर है. वह नक्सली नेता संग्राम सिंह की पत्नी भी है. पुलिस ने इनके साथ 4 और इसके आलावा अन्य 4 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है. जिनमें जनमिलिशया के सदस्य और पंचायत मिलिशया के सदस्य भी शामिल है.
आंख का इलाज कराने पहुंचे थे धमतरी: संदिग्ध महिला नक्सली होने की सूचना पर धमतरी पुलिस ने नया बस स्टैंड में रेड मारी. इस दौरान पुलिस को एक गाड़ी में पांच महिला और पुरुष बैठे मिले. पुलिस ने उनसे पूछताछ किया, लेकिन उन्होने गोल मोल जवाब दिया. जिसके बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की. तब पता चला कि सभी नक्सली हैं और वे आंख का इलाज कराने धमतरी पहुंचे थे. इन नक्सलियों ने इलाज के बाद धमतरी के कुछ क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों का प्रचार प्रसार भी किया.
प्रतिबंधित माओवादी संगठन के हैं मेंबर: पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए महिला नक्सली का नाम कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना उर्फ बिचा जगना है. जिसके पति मल्लाराजी रेड्डी उर्फ मुरली उर्फ संग्राम है, जो पोयरकोट गढ़चिरौली महाराष्ट्र के रहने वाली है. वही प्रतिबंधित नक्सली संगठन के भांमरागढ़ क्षेत्र में डिवीजन कमेंटी मेंबर है. इसके अलावा मनत राम पोया जनमिलिशया ताड़बेली का सदस्य है. महिला नक्सली मैनी जुर्रे नक्सली सहयोगी पंचायत मिलिशया की सदस्य है.