छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ticket Distribution In Congress: हमारी टिकट बांटने की नीति स्पष्ट, जिताऊ उम्मीदवार को कांग्रेस देगी टिकट: दीपक बैज - पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा

Ticket Distribution In Congress पीपीसी चीफ बनने के बाद सोमवार को पहली बार धमतरी पहुंचे दीपक बैज का कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया. विधानसभा चुनाव 2023 में बहुमत के साथ दोबारा छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दावा करते हुए दीपक बैज ने टिकट बंटवारे पर कांग्रेस का रुख साफ किया.

Ticket Distribution In Congress
धमतरी पहुंचे दीपक बैज

By

Published : Jul 17, 2023, 8:53 PM IST

धमतरी पहुंचे दीपक बैज

धमतरी:नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सोमवार को धमतरी पहुंचे, जहां कांग्रेसियों ने बाजे गाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. अपने गृहग्राम लौटने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सबसे पहले पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के घर रुके. उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने रेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मीडिया से चर्चा के दौरान दीपक बैज ने हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने के अधिकार होने की जानकारी दी. साथ ही पीपीसी चीफ ने टिकट बंटवारे पर कांग्रेस की नीति को भी साफ किया और जीतने वाले को ही टिकट मिलने की बात कही.

कार्यकर्ताओं को रोज 18 घंटे करना होगा काम:पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा के निवास पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की. इस बीच मीडिया से भी चर्चा की और तमाम सवालों के जवाब दिए. आगामी चुनाव के लिए मिली जिम्मेदारी को अपना सौभाग्य बताते हुए दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में 75 सीट जीतने का दावा किया. समय कम होने की बात करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोज 18 घंटे काम करने के लिए कहा.

टिकट बंटवारे पर यह है कांग्रेस की नीति:विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने टिकट बंटवारे पर कांग्रेस का रुख साफ किया. जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने की बात कही. वहीं कमजोर प्रदर्शन वाले विधायक पर संगठन की ओर से निर्णय लिए जाने की जानकारी दी.

हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है. चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा. 2023 में बहुमत के साथ दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी. बस्तर सौभाग्यशाली है कि लगातार आदिवासी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. समय कम है और बड़ी जिम्मेदारी है तो इसे निभाने निकले है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोज 18 घंटे काम करने के लिए कहा गया है.-दीपक बैज, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी

Amarjeet Bhagat Taunt On BJP: बीजेपी आदिवासियों की बात करती है, आदिवासी दिवस के दिन ही विष्णुदेव साय को अध्यक्ष पद से हटाया: अमरजीत भगत
Ajay Chandrakar Attacks Congress : कांग्रेस का डीएनए ही डिफॉल्ट, सांप और छछूंदर दोनों पाल रही पार्टी : अजय चंद्राकर
Cm Baghel Accuses Bjp: सीएम बघेल का दावा, हमारी नकल कर रही बीजेपी, पीएम के मंच पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो और गृहमंत्री के हरेली मनाने का दिया हवाला

धमतरी में उम्मीदवारों के चयन पर कही ये बात:धमतरी में टिकट के संभावित प्रत्याशियों के सवाल पर दीपक बैज ने सांकेतिक रूप से पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, पंकज महावर और आनंद पवार का नाम लेते हुए कहा कि यहां बड़े-बड़े नेता पहले से हैं. संगठन तय करेगा कि किसे उम्मीदवार बनाना है. इसके बाद दीपक बैज सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कांग्रेसियों ने फिर से उनका स्वागत किया. यहां पर हरेली तिहार पर दिए जाने वाला छत्तीसगढ़ का पारंपरिक तोहफा यानी नीम का डंगाल उन्हें भेंट किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details