छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mother Son Died In Road Accident In Dhamtari:धमतरी में ट्रक और कार की जबरदस्त टक्कर में मां बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर - नगरी रोड में दर्दनाक सड़क हादसा

Mother Son Died In Road Accident In Dhamtari धमतरी में दर्दनाक सड़क हादसे में मां बेटे की मौत हो गई, बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोट आई है.Dhamtari road accident

Mother Son Died In Road Accident In Dhamtari
धमतरी रोड एक्सीडेंट

By

Published : Aug 18, 2023, 9:54 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 10:00 AM IST

धमतरी: नगरी रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही मां और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. बेटी की हालत गंभीर है.

कब हुआ हादसा:17 अगस्त को रात लगभग 11:45 बजे सियादेही के पास राइस मिल के सामने की घटना है. धमतरी से नगरी की तरफ स्विफ्ट कार नंबर CG 05 S 6300 में चोपड़ा परिवार की नीलिमा चोपड़ा 45 साल, भव्य चोपड़ा 12 साल, बेटी भूमिका चोपड़ा अपने ड्राइवर के साथ नगरी जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक नंबर CG 04 JB5774 नगरी से धमतरी की ओर आ रहा था. ट्रक ड्राइवर की स्पीड काफी तेज थी. सियादेही अन्नपूर्णा राइस मिल के पास ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया.

Accidents In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में अलग अलग हादसों में 37 मवेशियों सहित एक किसान की मौत
Road Accident In Balodabazar: बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल

बच्ची का हो रहा इलाज, ड्राइवर को हल्की चोट: इस एक्सीडेंट में नीलिमा चोपड़ा और भव्य चोपड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद 108 और धमतरी पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लिया. गंभीर घायल बच्ची को 108 एंबुलेंस से धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर भेजा गया है. कार ड्राइवर को हल्की चोट आई है. हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है. चोपड़ा परिवार राजनांदगांव से नगरी लौट रहा था तभी यह हादसा हुआ.

फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी: हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. फरार ट्रक ड्राइवर को पुलिस ढूंढ रही है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details