Chhattisgarh Peshab Kand: धमतरी में पेशाब कांड, थाने पहुंचा मामला - धमतरी में पेशाब करने से मना करने पर विवाद
बुधवार को धमतरी में पेशाब करने से मना करने पर निगम कर्मचारी की पिटाई का मामला सामने आया है. निगम कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
छत्तीसगढ़ पेशाब कांड
By
Published : Aug 3, 2023, 10:04 AM IST
|
Updated : Aug 3, 2023, 2:14 PM IST
पेशाब कांड को लेकर थाने पहुंचे निगम कर्मचारी
धमतरी: बुधवार को धमतरी के नया बस स्टैंड में पेशाब करने से मना करने पर निगम कर्मचारी की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. जिससे गुस्साए निगम कर्मचारियों ने धमतरी के कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये है मामला: ओडीएफ प्लस को लेकर स्वच्छ भारत मिशन की टीम धमतरी आने वाली है. स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए धमतरी के नया बस स्टैंड में निगम कर्मचारियों को तैनात किया गया था. नया बस स्टैंड में रोजाना की तरह बसों की आवाजाही चल रही थी. इसी दौरान कुछ युवक, जो बस बुकिंग एजेंट बताये जा रहे हैं, बस स्टैंड के पास खुले में पेशाब करने लगे. जब निगम कर्मचारियों की नजर उन पर पड़ी, तो उन्होंने युवकों को खुले में पेशाब करने से मना किया. जिससे युवक उनपर भड़क गए और गाली देने लगे. निगम कर्मचारी भी आक्रोशिक हो गए. मामला इतना बढ़ गया कि उनके बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में निगम कर्मचारी श्यामू सोना, गोविंद पात्रे और कुश नायक घायल हो गए.
घंटों थाना में डटे रहे निगम कर्मचारी: निगम कर्मचारियों से मारपीट की सूचना मिलते ही सभी निगम कर्मचारी गुस्से से आगबबूला हो गए. नाराज निगम अधिकारी और कर्मचारी घायलों को लेकर फौरन धमतरी सिटी कोतवाली पहुंचे और मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. लगभग दो से तीन घंटे निगम कर्मचारी थाना में डटे रहे. इस दौरान कोतवाली थाना में गहमागहमी की स्थिति बनी रही.
"नगर निगम धमतरी की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी धमतरी के नया बस स्टैंड में लगाया गया था. जहां पेशाब करने से मना करने पर वहां मौजूद युवाओं ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की. जिसके खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है." - श्रीनिवासन द्विवेदी, निगम अधिकारी
मामले के दो आरोपी गिरफ्तार: धमतरी एसडीओपी केके बाजपेयी ने बताया कि इस पूरे मामले में श्यामू सोना की रिपोर्ट पर आरोपी वसीम, साहिल और मुदस्सर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपी वसीम ने भी निगम कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वसीम का कहना है कि उसके दोस्त साहिल और मुदस्सर पेशाब करने जा रहे थे. इसी दौरान निगम कर्मचारियों ने उसके दोस्तों के साथ मारपीट की.
"बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान के तहत ड्यूटी पर तैनात निगम कर्मचारियों से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसके बाद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है." - केके बाजपेयी, एसडीओपी
स्वच्छता सर्वेक्षण के चलते कर्मचारियों की तैनाती: स्वच्छ भारत मिशन की टीम धमतरी आने वाली है. इस वजह से निगम की ओर से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जगह जगह सफाई अभियान के साथ लोगों को अपने आसपास और सार्वजनिक क्षेत्रों को साफ रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में मोबाइल टाइलेट होने के बाद भी खुले में शौच करना जानबूझकर गंदगी फैलाने वाला काम है. ऐसे मामलों में दोषियों पर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए.