धमतरी: धमतरी में शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बघेल सरकार के विरोध में अनोखी बारात निकाली. इस बारात में छत्तीसगढ़ सरकार और कैबिनेट मंत्रियों का मुखौटा लगाकर भाजपाई बैंड बाजे बजाकर थिरकते नजर आए. भाजपाइयों ने इस बारात का नाम "भ्रष्टाचार की बारात" रखा. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेवाईएम कार्यकर्ता बघेल सरकार के मंत्रियों के गेटअप में दिखे. भाजपा नेताओं ने ठेले पर रेत, शराब की बोतलें और कोयला रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़:इस विरोध प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ी. बीजेवाईएम के नेताओं ने सभी नेताओं का मुखौटा पहनकर विरोध किया और बघेल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार और घोटाला अपने चरम पर है. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, कोयला घोटाला और अवैध रेत उत्खनन हो रहा है. सरकार के इसी चेहरे को उजागर करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने यह प्रदर्शन किया है. -कैलाश सोनकर, जिला अध्यक्ष, भाजयुमो