धमतरी : चुनाव के पहले हर जिले में सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग के साथ प्रदर्शन का दौर जारी है.इसी कड़ी में धमतरी नगर निगम में बीजेपी ने रावण का पुतला लेकर निगम का घेराव किया.इस दौरान बीजेपी ने महापौर के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. बीजेपी के पार्षद कार्यकर्ताओं के साथ हाथ में रावण का पुतला लेकर पहुंचे थे.
बैरिकेड्स तोड़कर घुसे बीजेपी प्रदर्शनकारी : प्रदर्शनकारी बीजेपी पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने रोकने की कोशिश की.लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता बैरिकेड्स लांघकर निगम के दफ्तर में घुस गए.इस दौरान बाहर खड़े होकर काफी देर तक भाजपाई हंगामा करते रहे. बीजेपी ने निगम ने हर काम में भ्रष्टाचार किया है. चाहे वो शहर में एलईडी लाइट लगाने की बात हो, या कचरा डिस्पोजल की बात.हर काम में भ्रष्टाचार का आरोप भाजपा ने लगाया.
''जनप्रतिनिधियों को निगम के अंदर जाने से रोका जा रहा है. यदि निगम महापौर सामना करते हैं, तब वो बाहर क्यों नहीं आते हैं. जनता का जवाब उन्हें देना चाहिए. निगम की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सभी कांग्रेस के पार्षद महापौर इसमें शामिल हैं.'' नरेंद्र रोहरा, बीजेपी पार्षद