धमतरी:कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़े खतरे को देखते हुए नगर निगम की टीम ने अब सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू कर दिया है. नगर निगम की टीम कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दे रही है. इसके लिए नगर निगम के 60 कर्मचारियों की टीम बनाई गई है.
धमतरी में सैनिटाइज अभियान शुरू नगर निगम की टीम अधिक भीड़-भाड़ और आवाजाही वाले स्थानों पर लोगों को जाने से मना कर रही है. साथ ही भीड़भाड़ वाले जगहों पर पार्क होने वाले वाहनों, गार्डन, प्रमुख धार्मिक स्थलों, सब्जी मंडियों को चिन्हांकित कर लिक्विड का स्प्रे किया जा रहा है. इस अभियान में दमकल की गाड़ियों की भी मदद ली जा रही है.
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू निगम की 10 टीम कर रही काम
शहर में रोजाना निगम की 10 टीम मास्क, ग्लब्स, गम बूट, रेनकोट समेत अन्य सुरक्षा साधनों से लैंस शहर के अलग-अलग हिस्सों में निकल रही है, जो सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर रही है. प्रत्येक टीम में पांच-पांच सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, जिनकी मॉनिटरिंग अलग-अलग अधिकारी कर रहे हैं.
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का किया जा रहा छिड़काव
टीम के सभी सदस्य सरकारी और गैर सरकारी बिल्डिंग, गार्डन, मंदिर, मस्जिद, चर्च, चौराहे, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, व्यावसायिक परिसर, सब्जी मार्केट, एटीएम, पेट्रोल पंप समेत कई दुकानों को सोडियम हाईपोक्लोराइड के घोल का छिड़काव कर सेनेटाइज किया जा रहा है.
धमतरी में सेनेटाइज अभियान शुरू