धमतरी: नगर निगम टैक्स वसूली के मामले में पीछे रहने का अपना रिकॉर्ड कायम रखे हुए हैं. वित्तीय वर्ष खत्म होने में करीब तीन माह ही बाकी है. लेकिन अभी भी लगभग 47 फीसदी कर वसूली नहीं हो पाई है. कर वसूली के लिए बीच-बीच में अभियान जरूर चलाए गए. लेकिन ज्यादा आउटपुट हाथ नहीं आया. अभी भी धमतरी नगर निगम क्षेत्र में संपत्ति कर, समेकित कर, जल कर, दुकानों का किराया, निर्यात कर, यूजर चार्ज जैसे विषयों में लंबा चौड़ा किराया लेना बाकी है.
446 करोड़ की वूसली बाकी: जहां तक आंकड़ों की बात करें तो 795 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है. अब तक सिर्फ 349 करोड़ रुपए ही वसूला जा चुका है. अब नगर निगम के वसूली परफॉर्मेंस को देखते हुए यह मानना मुश्किल है कि बचे हुए समय में बाकी रकम की वसूली हो पाएगी. इस मामले में नगर निगम का खराब प्रबंधन तो कारण है ही, आम लोगों का टैक्स देने में रुचि नहीं लेना या उससे बचने की कोशिश में रहना यह भी एक बड़ा कारण है.