छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में नगर निगम का चला बुलडोजर, लोगों की निकली आह, कहा- गरीबों पर ही होती है कार्रवाई - bulldozer runs illegal encroachment

Dhamtari ​Municipal Corporation bulldozer runs: धमतरी में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान दुकानदारों ने भेदभाव का आरोप लगाया. वहीं, निगम अधिकारी ने आगामी दिनों में और ऐसी कार्रवाई की बात कही.

Municipal Corporation bulldozer runs
नगर निगम का चला बुलडोजर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:38 PM IST

धमतरी में नगर निगम का चला बुलडोजर

धमतरी: धमतरी में गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने बुलडोजर चलाया. शहर के रत्नाबांधा रोड में सड़क के किनारे बने अवैध दुकान, शेड और बोर्ड को गिरा कर जब्त कर लिया गया. दरअसल, ऐसे अतिक्रमण के कारण अक्सर यातायात प्रभावित होता है. कार्रवाई के बाद प्रभावितों ने तोड़फोड़ में भेदभाव का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में यातायात पुलिस की टीम भी शामिल रही. इधर, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी.

राजस्व टीम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई:दरअसल, नगर निगम धमतरी की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर एक बार फिर अभियान चलाया गया. इसके तहत गुरुवार को निगम टीम ने पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में रत्नाबांधा रोड से अतिक्रमण हटाया. रत्नाबांधा रोड पर लम्बे समय से सड़क किनारे बड़ी संख्या में फुटकर व्यापारी दुकान लगाते थे.इन दुकानों के कारण सड़क जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी. खरीददारी करने पहुंचने वाले ग्राहक सड़क पर ही अपना वाहन खड़ा कर खरीददारी करते थे. इससे यातायात बाधित होता था.

कई बार हो चुकी है दुर्घटना: सड़क जाम होने के कारण कई बार यहां सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है. कुछ व्यसाइयों के द्वारा सड़क किनारे अवैध तरीके से कब्जा भी कर लिया गया था, जिसे निगम दस्ते ने मुक्त कराया. कई दुकानदार ऐसे थे, जिन्होंने अपने दुकान के होडिंग्स और फ्लेक्स को सड़क पर रख दिया गया था, जिसे जब्त किया गया. कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों से निगम कर्मियों की नोकझोंक भी हुई. लेकिन निगम टीम ने किसी की न सुनते हुए अतिक्रमण हटाया.

गरीबों पर चलता है बुलडोजर: इस मामले में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले व्यवसायियों ने कहा कि, "नगर निगम द्वारा हमेशा भेदभाव किया जाता है. सिर्फ गरीबों पर ही बुलडोजर चलाया जाता है. उन पर कार्रवाई की जाती है. रसूखदारों को छोड़ दिया जाता है." वहीं, नगर निगम के उप आयुक्त ने कहा कि, "लंबे समय से अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी."

बता दें छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार निगम की ओर से बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले निगम ने रायपुर रोड, सिहावा चौक के पास, नहर नाका चौक, अम्बेडकर चौक से रुद्री रोड पर भी अतिक्रमण हटाया है.

दुर्ग भिलाई में थर्टी फर्स्ट की नाइट से पहले अतिक्रमण पर एक्शन, भिलाई सुपेला संडे मार्केट में चला बुलडोजर
रायपुर में बुलडोजर एक्शन पर महापौर और बीजेपी के बीच बढ़ी टेंशन
धमतरी में अवैध अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details