धमतरी: छत्तीसगढ के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस सत्ता से बेदखल हो गई है. इस बीच प्रदेश के नगर निगमों में भी सत्ता काबिज के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर चुकी है. वर्तमान में धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता है. ऐसे में यहां के भाजपाई पार्षद अविश्वास प्रस्ताव लाकर महापौर को हटाने की तैयारी में जुट गए है.
महापौर के बदलाव की चर्चा तेज:दरअसल, धमतरी नगर निगम महापौर की कुर्सी पर भाजपा की पैनी नजर है. इसका प्लान अंदर ही अंदर चल रहा है. हालांकि आगे क्या होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साल 2018 में प्रदेश में जब कांग्रेस सत्ता में आई थी. तब कांग्रेस ने धमतरी नगर निगम में भी इतिहास बदला था. वर्षों से यहां भाजपा काबिज थी. उस धमतरी नगर निगम की चाभी अपने कब्जे में ले ली थी. हालांकि इसके लिए कांग्रेस को काफी मशक्कत करनी भी पड़ी थी. लेकिन मौजूदा परिस्थिति कुछ और ही है. प्रदेश में भाजपा सत्ता में है. ऐसे में महापौर के बदलाव की चर्चा तेज हो गई है.