धमतरी:छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक के बयान पर धमतरी विधायक ने नाराजगी जाहिर की है. किरणमयी नायक ने कहा था कि अधिकांश मामलों में पहले लड़कियां सहमति से संबंध बनाती हैं, लिव इन में रहती हैं और उसके बाद रेप का केस दर्ज कराती हैं. किरणमयी नायक के इस बयान पर धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. साहू ने कहा कि किरणमयी नायक को इस बयान पर सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे देना चाहिए.
धमतरी विधायक रंजना साहू ने कहा है कि एक महिला होकर एक महिला की अस्मिता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया जाना एकदम गलत है. जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. साहू ने कहा कि रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो उन्हें सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे देना चाहिए.
पढ़ें- 'पहले मर्जी से लिव इन में रहती हैं फिर रेप का केस दर्ज कराना चाहती हैं, ऐसी लड़कियां न्याय न मांगें'
इस तरह सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है: रंजना साहू
धमतरी विधायक ने कहा कि आज देश की आधी आबादी विभिन्न क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा रही है. इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व भी कर रही है. यही महिलाएं विभिन्न सभ्यताओं का ध्यान रखते हुए अपनी आने वाली नई पीढ़ियों को अच्छे संस्कार प्रदान कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं पर इस तरह का आरोप लगाना उनकी मर्यादा पर सवाल खड़ा करना शोभा नहीं देता है.
ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद न रखें: नायक
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने दुष्कर्म के मामलों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'लड़कियां मर्जी से गलत संबंधों में पड़ती हैं. पढ़ी-लिखी होकर गलत रिश्ते में रहती हैं फिर रिपोर्ट लिखवाने आती हैं. ऐसी लड़कियां न्याय की उम्मीद न करें क्योंकि आपने गलत किया है. ये फिल्मी तरीके हैं कि लोग लिव इन में रह रहे हैं, हीरो-हिरोइन रह रहे हैं तो यहां भी लिव इन में रहना शुरू कर दें. ये गलत परंपरा है. इन सबके चक्कर में महिलाओं और लड़कियों को नहीं आना चाहिए.'