धमतरी:मंगलवार को धमतरी नगर निगम में जो हुआ, वह निगम के इतिहास में पहली बार हुआ है. सामान्य सभा में अचानक धमतरी महापौर विजय देवांगन ने बजट पेश करने से ही इनकार कर दिया. वे बजट की कॉपी लेकर सदन से बाहर निकल गए. सभापति ने महापौर से तीन बार लोटने की अपील की, लेकिन महापौर नहीं लौटे. जिसके बाद बजट पेश करने के लिए 17 अप्रैल की तारीख तय की गई है.
बजट पेश होने से पहले विपक्ष ने किया हंगामा: बजट पेश होने से पहले सामान्य सभा की बैठक हुई. विपक्ष में बैठे भाजपा पार्षदों ने सदन में घुसने से पहले ही हंगामा शुरू कर दिया था. हाथों में तख्ती लिए नारे लगाते हुए भाजपाई सदन तक पहुंचे. इसके बाद महापौर गोबर से बने ब्रीफकेस में बजट की कॉपी लेकर सदन में पहुंचे. जैसे ही सभा शुरू हुई हंगामा भी साथ ही साथ शुरू हो गया. विपक्षी पार्षद लगातार सवाल पूछ रहे थे. इन्हीं सवालों के दौरान पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच बार-बार बहस होने लगी.