धमतरीःप्रशासन को 7 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी हाईटेक बस स्टैंड का कोई अता-पता नहीं है. हाईटेक बस स्टैंड का यह सपना महज कागजों तक सीमित होकर रह गया है, जबकि लोग लंबे समय से इसकी राह तक रहे हैं.
अधूरा है बस स्टैंड का निर्माण कार्य
शासन से 7 करोड़ रुपए मंजूर होने के बाद भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही और हाईटेक बस स्टैंड का कार्य अधूरा ही रह गया है. धमतरी जिले सहित आस-पास के जिले के 95% से अधिक लोग बस से सफर करते हैं. कुछ शहरी इलाके जैसे रायपुर, दुर्ग, भिलाई के जंगल से लगे और कुछ उसके बीच बसे शहरों जैसे जगदलपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बचेली, बैलाडीला और बीजापुर के लिए भी धमतरी से होकर बस चलती है, जिसके लिए यहां नए आधुनिक और सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड का निर्माण जरूरी है.