धमतरी: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. हाल ही में हमने आवास नहीं मिलने के कारण शौचालय में सोने के लिए मजबूर एक गरीब व्यक्ति गोपाल राम की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद वार्ड पार्षद रोशन केला ने मामले में संज्ञान लेते हुए गोपाल राम की मदद करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने अपने पार्षद निधि से गोपाल राम के लिए आवास का निर्माण करा रहे हैं. पार्षद ने ईटीवी भारत के प्रयास की सराहना भी की है.
बारिश में गिर गया था गोपालराम का घर
भखारा नगर पंचायत में रहने वाले गोपाल राम साहू मजदूरी के भरोसे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहा था. गोपाल राम का एक मिट्टी का मकान था, लेकिन बारिश ने उससे मिट्टी का मकान भी छीन लिया. बारिश में गोपाल राम का घर ढह गया और वो सड़क पर आ गया. उनके पास न सिर ढंकने के लिए कोई जगह थी और न ही किसी का साथ.