छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर: शौचालय में सोने वाले गोपालराम को मिला आवास - धमतरी न्यूज

ETV भारत ने घर नहीं होने के कारण शौचालय में सोने के लिए मजबूर एक गरीब व्यक्ति की खबर दिखाई थी, जिसका असर हुआ है. वार्ड पार्षद रोशन केला गोपाल राम को तकरीबन 50 हजार रुपये आवास के लिए स्वीकृति दिलाई है.

Dhamtari Gopalram
गोपालराम

By

Published : Feb 6, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:48 PM IST

धमतरी: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. हाल ही में हमने आवास नहीं मिलने के कारण शौचालय में सोने के लिए मजबूर एक गरीब व्यक्ति गोपाल राम की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद वार्ड पार्षद रोशन केला ने मामले में संज्ञान लेते हुए गोपाल राम की मदद करने का बीड़ा उठाया है. उन्होंने अपने पार्षद निधि से गोपाल राम के लिए आवास का निर्माण करा रहे हैं. पार्षद ने ईटीवी भारत के प्रयास की सराहना भी की है.

ETV भारत की खबर का असर

बारिश में गिर गया था गोपालराम का घर
भखारा नगर पंचायत में रहने वाले गोपाल राम साहू मजदूरी के भरोसे जैसे-तैसे अपनी जिंदगी काट रहा था. गोपाल राम का एक मिट्टी का मकान था, लेकिन बारिश ने उससे मिट्टी का मकान भी छीन लिया. बारिश में गोपाल राम का घर ढह गया और वो सड़क पर आ गया. उनके पास न सिर ढंकने के लिए कोई जगह थी और न ही किसी का साथ.

शौचालय में रहने को मजबूर था गोपालराम
ऐसे में उनका सहारा बना स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया एक शौचालय. गोपाल राम इसी में रह रहने लगा. गोपाल के पास दस्तावेज भी नहीं थे, जिससे की उसे आवास योजना का लाभ मिल पाता. गोपाल राम को अवास दिलाने की तमाम कोशिश की गई, लेकिन सभी कोशिशें बेकार रही. क्योंकि जिस जमीन पर वो रह रहा था वह घास जमीन थी.

50 हजार राशि की स्वीकृति
गोपाल राम होटलों या फिर अन्य जगहों पर काम कर अपना गुजर बसर किया करता है. कभी काम नहीं मिलने से भूखे भी सोना पड़ता है. ईटीवी भारत में खबर दिखाए जाने के बाद पार्षद रोशन केला ने पार्षद निधि से गोपालराम को तकरीबन 50 हजार रुपए आवास के लिए स्वीकृति दिलाई है. फिलहाल गोपाल के लिए आवास तैयार होने लगा जो 1 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.

Last Updated : Feb 6, 2020, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details