छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dhamtari Forest Department Rescued Pangolin: घर में घुसे अजीब जीव को देखकर उड़े होश, किया ये काम - सीतानदी टाइगर रिजर्व

Dhamtari Forest Department Rescued Pangolin धमतरी के सिहावा क्षेत्र के भीतररास गांव में एक परिवार के लोग उस समय दहशत में आ गए जब उन्होंने एक अजीब जीव कमरे में देखा. उसे देखते ही पूरा परिवार घर से निकलकर भाग गया. Dhamtari News

Dhamtari Forest Department Rescued Pangolin
धमतरी में पेंगोलिन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 12:32 PM IST

दुर्लभ पैंगोलिन घर में घुसा

धमतरी:छत्तीसगढ़ का अधिकतर हिस्सा जंगलों से घिरा है. ऐसे में अक्सर जंगली जीव वनांचल क्षेत्रों में लोगों के घरों में घुस जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया बुधवार को धमतरी के सिहावा में हुआ. सिहावा क्षेत्र के भीतररास सिहावा गांव में एक दुर्लभ पैंगोलिन घर में घुस आया, जिसे देख ग्रामीण दहशत में आ गए. वन विभाग को खबर दी गई.

वन विभाग ने पेंगोलिन का किया रेस्क्यू: पैंगोलिन के घर में घुसने की खबर जैसे ही पूरे गांव में फैली, उसे देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. इस बीच गांववालों ने वन विभाग को सूचना दी. धमतरी वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पैंगोलिन का रेस्क्यू कर पकड़ लिया. इस पैंगोलिन को वन विभाग ने सीतानदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया है.

पैंगोलिन के शल्क की तस्करी करने वाले दो युवक गिरफ्तार
रायपुर: होटल मैनेजर के पास से मिली पैंगोलिन की खाल, तस्करी के आरोप में 3 गिरफ्तार
नारायणपुर: वन विभाग ने सूने मकान से बरामद किया दुर्लभ पेंगोलिन

दुनियाभर में होती है पैंगोलिन की तस्करी:दुनिया में सबसे ज्यादा पैंगोलिन की ही तस्करी होती है. पैंगोलिन भारत, भूटान, नेपाल और श्रीलंका के पहाड़ी या हल्के मैदानी क्षेत्रों में पाया जाने वाला जंगली जीव है. भारत में इसे सल्लू सांप के नाम से भी जाना जाता है. यह एक दुर्लभ प्रजाति का जीव है. जो घने जंगल में रहता है और विलुप्त होने की कगार पर है. यह ज्यादातर एशिया और अफ्रीका में पाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए में होने की वजह से पैंगोलिन की तस्करी जमकर की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details