छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी वन विभाग ने तेंदुए का किया रेस्क्यू, कुएं से बाहर निकलते जंगल की तरफ भागा - धमतरी में तेंदुए के शावक का रेस्क्यू

धमतरी वन विभाग ने गांव कोड़ेगांव में बीते रविवार को तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया है. वन टीम कुएं में सीढ़ी लगाकर शावक को बाहर निकाला. कुएं से निकलते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया.

Leopard Rescue
तेंदुआ का रेस्क्यू

By

Published : Mar 13, 2022, 7:44 PM IST

धमतरी: वन विभाग ने गांव कोड़ेगांव में बीते रविवार को तेंदुए के शावक का रेस्क्यू किया है. वन अमला कुएं में सीढ़ी लगाकर शावक को बाहर निकाला. कुएं से निकलते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया. इस घटना से स्पष्ट हो गया कि अब उस क्षेत्र में भी तेंदुआ मौजूद है.

धमतरी वन विभाग ने तेंदुए का किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें:27 वर्षों से गरीब कन्याओं का विवाह करा रहा आश्रम, विदेशी नागरिक लेते हैं नवदंपतियों की जिम्मेदारी

वन अधिकारियों के निर्देशन में धमतरी के वनक्षेत्र में सतत वन एवं वन्यप्राणियों की सुरक्षा का कार्य किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बीते रविवार को ग्राम कोड़ेगांव 'बी' कक्ष क्रमांक 220 के पास स्थित कुएं में वन्यप्राणी शावक अचानक गिर गया था. उसे रेस्क्यू कर सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाला गया. कुएं से निकलते ही तेंदुआ जंगल की ओर भाग खड़ा हुआ.

रेंजर महादेव कन्नौजे ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे सूचना मिली कि कुएं में तेंदुआ गिर गया है. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर सीढ़ी के माध्यम से उसे निकाला गया. लगभग डेढ़ साल का तेंदुआ था. इस बचाव कार्य में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कन्नौजे, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी मोंगरागहन राजेश वर्मा, परिसर रक्षी सटियारा ओमकार नेताम, परिसर रक्षी हरफर हर्ष सिन्हा और सुरक्षा श्रमिक मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details