धमतरीः राज्य सरकार ने प्रदेश में फसल परिवर्तन के इरादे से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. अब धान की जगह दूसरी फसल उगाने वाले किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ इनपुट सब्सिडी दी जाएगी. 2022 धान सहित सभी खरीफ फसलों में 9 हजार रुपये प्रति एकड़ सब्सिडी देने की घोषणा की है. दूसरी ओर सरकार ने कोदो का उत्पादन बढ़ाने के लिए समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला लिया है. इस फैसले को लेकर किसानों में निराशा है.
किसानों ने दूसरी फसल उगाने में जताई असमर्थता
किसानों को मिलने वाले इनपुट सब्सिडी को लेकर धमतरी के किसानों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की है. किसानों ने बताया कि सरकार के इस फैसले से वे ज्यादा खुश नहीं हैं. किसान रामगोपाल का कहना है कि कोदो के फसल के लिए जमीन का अभाव है. उन्होंने बताया कि सिंचित और पानी वाली जमीन पर ही इस तरह की फसल उगाई जा सकती है. उनका कहना कि वे फसल बदलने के बजाय धान की ही बुआई करना पसंद करेंगे. वहीं कुछ किसानों से बात की गई उनका भी कहना है कि सरकार भले ही सब्सिडी न दे, लेकिन वे कोदो और अन्य फसलों की खेती करने में असमर्थ हैं. किसानों का मानना है कि फसल परिवर्तन होना चाहिए, लेकिन धमतरी जैसे सिचाई सम्पन्न जिलों में हर तरह की फसल नहीं ली जा सकती.