धमतरी:वेतन वृद्धि की मांग को लेकर धमतरी में सहायक शिक्षक हड़ताल (Assistant Teacher Strike In Dhamtari) पर हैं. जिसके कारण स्कूलों में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो गई है. वहीं धमतरी शिक्षा विभाग (Dhamtari Education Department) ने हड़ताली शिक्षकों को नोटिस (Notice To Striking Dhamtari Teachers) भेजा है.
यह भी पढ़ें:Cabinet reshuffle in Chhattisgarh:'मंत्रिमंडल में फेरबदल संभव, लेकिन सबकुछ आलाकमान के फैसले पर निर्भर'
भूपेश सरकार की शिक्षा नीति पर पड़ा असर
धमतरी जिले में 880 प्राथमिक शालाएं संचालित हैं. बीते 2 साल तक कोरोना का संकट रहा, जिसके चलते स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी. जब स्थिति सामान्य होने लगी तब राज्य सरकार ने स्कूलों का पट खोल दिया था. लेकिन इस बीच सहायक शिक्षकों की हड़ताल से भूपेश सरकार की शिक्षा नीति पर असर पड़ा है.
धमतरी शिक्षा विभाग नोटिस किया जारी
स्कूल खुले महीने भर भी नहीं हुआ था कि धमतरी के 1800 से ज्यादा सहायक शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं. इसकी वजह वेतन वृद्धि की मांग है. 4 दिन बाद भी सहायक शिक्षक स्कूलों में नहीं लौटे हैं. शिक्षकों के इस रवैए के बाद जिला शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें:Goods Train Derail in Durg: दुर्ग और मरोदा के बीच मालगाड़ी डिरेल, राहत कार्य जारी
हड़ताली शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ शासन सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में हड़ताल पर जाने वाले सहायक शिक्षकों के आचरण को अनुशासनहीनता बताया गया है. इसके चलते उन्हें तत्काल कार्य पर लौटने और कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर शिक्षा विभाग की ओर से हड़ताली शिक्षकों पर अनुशासनहीनता के लिए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.