धमतरी: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का चुनाव प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर होनी है. इस बीच हर क्षेत्र में प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव के दौरान कोई आपराधिक घटनाएं न हो, इसे लेकर प्रशासन सजग है. धमतरी जिला प्रशासन भी शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न हो, इसके लिए अब गुंडे बदमाशों को जिले से बाहर भेजने की शुरुआत कर दी गई है. इस बीच धमतरी कलेक्टर ने 4 बदमाशों का जिला बदर कर दिया है. ये वो बदमाश हैं, जो लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. चारों आरोपी को एक साल के लिए जिलाबदर किया गया है.
चुनाव से पहले धमतरी जिला प्रशासन अलर्ट, जिला कलेक्टर ने चार बदमाशों को किया जिला बदर - चुनाव से पहले धमतरी जिला प्रशासन अलर्ट
CG Election 2023 धमतरी जिला कलेक्टर ने चार बदमाशों को एक साल के लिए जिला बदर कर दिया है. ये चारों बदमाश वो हैं, जो लगातार जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 9, 2023, 10:43 PM IST
इन चार बदमाशों को किया गया जिलाबदर: दरअसल, जिला कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के तहत 4 बदमाशों को जिला बदर किया है. चारों बदमाशों को एक साल के लिए धमतरी और रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग की राजस्व सीमाओं से हट जाने का आदेश दिया गया है. इन आरोपियों में चिंतामणी यादव, मनोज नागरची, वागीस यादव और संजय साहू शामिल हैं.
जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश: कलेक्टर रघुवंशी की ओर से सभी को बाहर चले जाने और एक साल की अवधि तक जिले में प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया है. उक्त आदेश का पालन नहीं करने पर उसे बल पूर्वक उपरोक्त जिले की सीमाओं से बाहर निकाल दिए जाने का निर्देश दिया गया है. यदि आदेश का ये चारो उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ छग राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.