धमतरी: गर्मी शुरू होते ही धमतरी जिले में पेयजल का संकट पैदा होने लगा है. यहां के बाशिंदों को हर साल पेयजल के लिए जद्दोजहद करना पड़ता है, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए प्रशासन ने बड़ी तैयारी की है. पेयजल की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार किया है और इस पर अमल करना भी शुरू कर दिया है.
गर्मी के दौरान जिले में पेयजल की समस्या के निवारण के लिए जिला प्रशासन ने विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. कंट्रोल रूम की जवाबदेही होगी कि बिगड़े हैंडपंपों की शिकायत मिलने पर तत्काल इसकी सूचना विभाग और संबंधित अधिकारियों और तकनीशियन को दे. इस दौरान ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेश दिए गए हैं.
- जिला स्तर पर कंट्रोल रूम में इनसे कर सकते हैं संपर्क
- जिला स्तर पर कंट्रोल रूम के प्रभारी सहायक अभियंता आरके मांडवे 9425598512
- उपखंड में सहायक अभियंता बीपी पटेल 9131266605
- उपखण्ड कार्यालय नगरी के लिए सहायक अभियंता एसके ठाकुर 9424241675
- उपखण्ड कार्यालय कुरूद के लिए सहायक अभियंता पीएस गजेंद्र 9826753500
इसी तरह विकासखंड नगरी में (उप अभियंता) एस आर ठाकुर 9424237034 और अविनाश एक्का 9425216040 की ड्यूटी लगाई गई है. विकासखंड धमतरी में (उप अभियंता) डी एम कानडे 7415168347, विकासखंड कुरूद में (उप अभियंता) मनोज पैकरा 969101201, विकासखंड मगरलोड कंट्रोल रूम में उप अभियंता एके देवांगन 9993297455 की ड्यूटी लगाई है. इसके अलावा हैंडपंप बन्द होने की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18002330008 जारी किया गया है.
कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को दिए निर्देश