धमतरी: कुरूद थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला जिला पुलिस मुख्यालय धमतरी तक पहुंच गया. शुक्रवार को पीड़िता ने अपने पति और बेटे के साथ एसपी ऑफिस के सामने धरना (Rape victim protest in front of SP office Dhamtari) दे दिया. पीड़िता ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और उसका शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने कुरूद थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़िता ने धरना समाप्त किया. Dhamtari latest news
दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया शोषण: पीड़िता ने बताया कि "गांव का ही एक युवक उसके साथ जोर जबरदस्ती और डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा, जिसका उसने वीडियो भी बनाया था. इस दौरान आरोपी ब्लैकमेल करके उसका शोषण करता रहा. साथ ही वीडियो को भी कई लोगों के साथ शेयर किया." पीड़िता ने कहा कि "वह लोक लाज के डर से इस बात को अपने तक ही दबा कर रखी हुई थी. लेकिन परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत कुरूद थाने में की. Dhamtari crime news