छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में दुष्कर्म पीड़िता एसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठी - कुरूद थाना

Dhamtari latest news धमतरी में दुष्कर्म पीड़िता अपने पति और बच्चे के साथ धरने पर बैठ गई है. पाड़िता एसपी दफ्तर के सामने धरना देकर न्याय की गुहार लगा रही है. आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद महिला का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. पीड़ित महिला ने कुरूद थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. पीड़ित परिवार ने आरोपी द्वारा धमकी देने का आरोप भी लगाया है. पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़िता ने धरना समाप्त किया.

Rape victim protest in front of SP office Dhamtari
दुष्कर्म पीड़िता एसपी दफ्तर के सामने धरने पर बैठी

By

Published : Nov 25, 2022, 5:02 PM IST

धमतरी: कुरूद थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला जिला पुलिस मुख्यालय धमतरी तक पहुंच गया. शुक्रवार को पीड़िता ने अपने पति और बेटे के साथ एसपी ऑफिस के सामने धरना (Rape victim protest in front of SP office Dhamtari) दे दिया. पीड़िता ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और उसका शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने कुरूद थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. पुलिस के आश्वासन के बाद पीड़िता ने धरना समाप्त किया. Dhamtari latest news

दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया शोषण: पीड़िता ने बताया कि "गांव का ही एक युवक उसके साथ जोर जबरदस्ती और डरा धमका कर दुष्कर्म करता रहा, जिसका उसने वीडियो भी बनाया था. इस दौरान आरोपी ब्लैकमेल करके उसका शोषण करता रहा. साथ ही वीडियो को भी कई लोगों के साथ शेयर किया." पीड़िता ने कहा कि "वह लोक लाज के डर से इस बात को अपने तक ही दबा कर रखी हुई थी. लेकिन परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत कुरूद थाने में की. Dhamtari crime news

यह भी पढ़ें:धमतरी में बढ़ते साइबर अपराध, पासवर्ड और ओटीपी बताए बिना ही व्यापारी के खाते से उड़े पैसे


FIR दर्ज होने के बाद भी खुले में घूम रहे आरोपी: पीड़िता ने आरोप लगाया कि "पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में भी कोताही बरती और बाद में पुलिस को मामला दर्ज करना पड़ा. लेकिन अब भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है." इसी बात से परेशान पीड़िता और उसके परिवार ने धमतरी एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि "आरोपी द्वारा उन्हें धमकी दिया जा रहा है."

जल्द कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद धरना खत्म: करीब 1 घंटे तक एसपी दफ्तर के बाहर बैठे परिवार को दफ्तर के अंदर बुलाया गया और उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. इसके बाद ही परिवार ने धरना खत्म कर घर लौटा. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कुरूद थाना में अपराध दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि "आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details