Dhamtari Crime News : पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी,धमतरी के भेंड्री गांव की घटना - पत्नी की हत्या के बाद पति ने की खुदकुशी
Dhamtari Crime News धमतरी के मगरलोड थाना क्षेत्र के भेंड्री गांव में पति ने पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली.इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. Husband commits suicide after murder wife
धमतरी :विजयादशमी के दूसरे दिन जिले के भेंड्री से दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरु की है.
कहां का है मामला ? : पूरा मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के भेंड्री गांव का है. पुलिस ने घटना स्थल से डंडा बरामद किया है. जिससे ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले पति ने पत्नी को बुरी तरह से पीटा.पिटाई के कारण पत्नी की मौत हो गई.पत्नी की मौत के बाद पति ने खुदकुशी कर ली.दंपती के दो बच्चे हैं.
पति ने हत्या के बाद की आत्महत्या :पुलिस के मुताबिक मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी अंतर्गत भेंड्री गांव में हत्या की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने घटनास्थल से डंडा बरामद किया है पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने बताया कि ग्राम सौंगा निवासी गिरधारी साहू ने अपनी पत्नी बीना साहू की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया.
''लोगों ने पुलिस को सूचना दिया कि गिरधारी के घर को खटखटाया गया लेकिन कोई हलचल नही होने के बाद दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो पति और पत्नी की लाश एक ही कमरे में पड़ी थी. पति पत्नी पिछले 8 साल से एक साथ रह रहे थे. किसी बात पर विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद जान दे दिया.'' मधुलिका सिंह, एएसपी
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई :पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज है.पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में गम का माहौल है. फिलहाल अब दोनों बच्चों की परवरिश कैसे होगी ये एक बड़ा सवाल है.