धमतरी:पुलिस ने बताया कि पूरा मामला 23 मई 2020 का है. शिकायतकर्ता इन्द्र कुमार साहू निवासी श्यामतराई थाना अर्जुनी और उनके पुत्र को अज्ञात मोबाइल नम्बर से बैंक अधिकारी बन कर अलग-अलग मोबाइल नम्बर से आरोपी ने कॉल किया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से उनका एटीएम नम्बर ले लिया. जिसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने पिता और पुत्र दोनों के खाते से पैसा निकाल लिया. शिकायतकर्ता से कुल 1 लाख 19 हजार 829 रूपये की धोखाधड़ी हुई. जिसकी लिखित रिपोर्ट पर थाना अर्जुनी में दर्ज कराई गई.
पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई :पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी अर्जुनी, निरीक्षक गगन वाजपेयी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान अज्ञात मोबाइल धारक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया. उसके बाद मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाली गई. जिससे आरोपी का पता पश्चिम बंगाल में मिला.उसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए धमतरी पुलिस पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई.