धमतरी:छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनने के बाद लगातार कई जिलों में बुलडोजर कार्रवाई हो रही है. ताजा मामला धमतरी से है. धमतरी नगर निगम का बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर बुधवार को चला है. दरअसल, धमतरी के रुद्री रोड स्थित सड़क किनारे के सभी अतिक्रमण को हटाया गया है. अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने सख्त रुख अपनाया है. लोगो को पहले कई बार चेतावनी भी दी गई थी. इसके बावजूद जिन लोगों ने सड़क पर अवैध निर्माण किया है, उन पर अब सख्ती दिखाई गई है. निगम प्रशासन ने साफ कहा है कि ये अभियान अब लगातार चलता रहेगा.
बार-बार दी गई थी चेतावनी:धमतरी के रुद्री रोड बुधवार को नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. लंबे समय से यहां रोड किनारे अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर ने इस बारे में कहा है कि, "बार-बार लोगों को नोटिस दी जा रही थी. बावजूद इसके अतिक्रमणकारी अपना कब्जा नहीं हटा रहे थे. यही कारण है कि बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया."