धमतरी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, कहीं भी आना जाना होगा आसान ! - धमतरी में सिटी बस की तैयारी
Dhamtari City Bus धमतरी नगर निगम अपने निवासियों के लिए एक नई योजना लेकर आ रहा है. जिसका अच्छी तरह से क्रियान्वयन करने पर यहां के लोगों को अच्छा फायदा मिल सकता है. Dhamtari News
धमतरी: जिले में एक बार फिर से सिटी बस चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. ये पहली बार नहीं है जब जिले में सिटी बस चलाने की प्रक्रिया शरू की जा रही हो. इससे पहले भी निगम ये प्रयोग कर चुका है लेकिन उस समय कुछ ही दिनों में बसों पर ब्रेक लग गया.
पहले भी शुरू हुई थी सिटी बस योजना: धमतरी को 10 बसें मिली थी. जिनमे से कुछ वापस हो गई तो कुछ कबाड़ में तब्दील हो गई. 4 से 5 सिटी बसे हैं जो कबाड़ हालत में पहुंचकर बर्बाद हो चुकी है और अर्जुनी के डिपो में पड़ी हुई है. जानकारी के अनुसार यह सिटी बस रायपुर शहरी सार्वजनिक यातायात सोसायटी के द्वारा चलती थी. जो धमतरी में सफल नहीं हो पाई.
जल्द शुरू होगी सिटी बसें: धमतरी नगर निगम की ओर से एक बार फिर धमतरी में सिटी बस परिचालन शुरू करने के लिए तैयारी की है. इसके लिए निगम की तरफ से एक बार टेंडर बुलाया जा चुका है लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर डर में कुछ फेरबदल करके दोबारा टेंडर जारी किया गया. नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर पीसी सार्वा ने बताया कि शुरुआत में 10 सिटी बसें जिले में चलाने की योजना है. इस दौरान पुरानी बसों के साथही कुछ नई बसें चलाई जा सकती है. धमतरी जिले से बसों को पड़ोसी जिलों के बालोद, कांकेर, चारामा, पुरुर, गुंडरदेही और नारायणपुर तक भी चलाया जाएगा.
बसें चलाने को लेकर फिर से सवाल उठ रहा है कि कहीं खराब प्रबंधन के कारण बसें चलाने की पहल फिर से कबाड़ में तब्दील ना हो जाए. इसके लिए जरूरी है कि सेंट्रलाइज्ड कमान हो और सारी बसों का रखरखाव और प्रबंधन समय-समय पर दुरुस्त होता रहे. इसके अलावा इन बसों का किराया सामान्य बसों से कम हो. तो ही आम लोगों के लिए यह राहत देने वाला साबित हो सकता हैं. फिलहाल एक बार फिर से टेंडर निकाला गया है. देखना होगा कि इस बार बसें कितनी दूर जा पाती है.