धमतरी :चिटफंड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता (Dhamtari chit fund Case) मिली है. पुलिस ने चिटफंड कंपनी महानदी एडवाइजरी सर्विसेस के डायरेक्टर मयंक सोनकर को रायपुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. लेकिन पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को धर दबोचा कोतवाली पुलिस ने 3 साल से फरार चिटफंड कंपनी महानदी एडवाइजरी सर्विसेस (Chit fund company Mahanadi Advisory Services) के डायरेक्टरों सहित कंपनी के कुल पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था.
धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई यह भी पढ़ेंः चिटफंड मामले में फरार आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार
करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप
इस कंपनी ने प्रदेश के करीब पांच हजार लोगों से करोड़ों रुपए निवेश करवाकर उनसे धोखाधड़ी की है. मामला दर्ज होने के बाद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले के मुख्य आरोपी को डीडी नगर रायपुर से गिरफ्तार किया गया (Chit fund accused arrested from Raipur) है.
ये है पूरा मामला
कुशल कॉम्प्लेक्स बठेना अस्पताल के सामने साल 2010 से 2016 तक महानदी एडवायजरी कम्पनी का ब्रांच ऑफिस था. यहां आम लोगों से लोक लुभावन वादा करके कम समय में अधिक पैसा रिटर्न करने का प्रलोभन दिया जाता था. निवेशकों से पैसा लेकर महानदी कम्पनी के डायरेक्टर मयंक सोनकर, कुलेश्वर सोनकर, यशवंत सोनकर, हेमंत देवांगन और चित्रसेन साहू ने ठगी की. जिसकी शिकायत थाने में कराने के बाद से सभी आरोपी फरार थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस मयंक सोनकर से पूछताछ में जुट गई है.