धमतरी: dhamtari news update कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है. धमतरी शहर के बीच खोडिया तालाब है. जो बस्तियों से घिरा हुआ है. खोड़िया तालाब में रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है. वहीं शुक्रवार को ऐसा हुआ कि वहां आसपास कोई नही था. न तालाब के पास लोग बैठे थे. ना ही कोई आना जाना कर रहा था. इसी बीच लगभग ढाई साल का बच्चा आदि यादव अपने घर से 100 मीटर दूर खोडिया तालाब में खेलते खेलते पहुंचा और तालाब में जा गिरा. वह लगभग 20 फिट गहरे पानी में पहुंच गया. जिसका हाथ बस दिख रहा था. तभी फरिश्ते के रूप में पूरब सार्वा उस रोड से गुजर रहा था. जो अपने पिता के पास मोबाइल से बात करता हुए जा रहा था. तभी अचानक पूरब सार्वा ने तालाब की ओर डूब रहे बच्चे आदि यादव को दिखा. उसने तत्काल साहस दिखाते हुए तलाब में आदि यादव को बचाने छलांग लगा दिया. उसने बच्चे को सही सलामत तालाब से बाहर निकाला.
ऐसे बची बच्चे की जान:"वह बीकॉम फर्स्ट ईयर पीजी कॉलेज का छात्र है. वह अपने पिता संतोष सार्वा के पास जा रहा था. तभी अचानक तालाब में बच्चे का हाथ दिखा. तो छलांग लगा दिया और छलांग लगाते ही बच्चे को तालाब से बाहर निकाला." पूरब सार्वा ने यह भी बताया कि वह कभी उस रोड पर नहीं गुजरता था. आज पहली बार इस रोड से गुजरा और वह साहस दिखाते हुए बच्चे को बचा लिया. पूरब सार्वा ने बताया कि उसे तैरना नहीं आता. लेकिन तालाब में छलांग लगा कर लगभग ढाई साल का बच्चा आदि यादव को बचा लिया.