धमतरी :30 मई को मोदी सरकार को 7 (7 year of modi govt) साल पूरे होने हैं. बीजेपी कार्यकर्ता (dhamtari bjp workers ) इसे लेकर उत्साहित हैं. कार्यकर्ता कोरोना को देखते हुए जश्न की बजाय सेवा कार्य करने में जुट गए हैं. धमतरी (dhamtari) में तीन दिनों तक अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को युवा मोर्चा ने ब्लड डोनेशन कैंप (Blood donation camp dhamtari) का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
युवाओं ने किया ब्लड डोनेशन मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कोरोना (Corona) महामारी को देखते हुए बीजेपी सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित कर रही है. तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के पहले दिन बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया. बीजेपी 'सेवा ही संगठन अभियान'(sewa hi sangathan abhiyan) के तहत दूसरे दिन सैनिटाइजर और मास्क का वितरण करेगी. जरूरतमंदो को आद्यान्न का भी वितरण किया जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को कोरोना से बचाव सहित वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करेंगे. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता सभी को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील भी करेंगे.
मोदी सरकार के 7 साल: 31 मई को छत्तीसगढ़ के 5 हजार गांवों में जाएगी बीजेपी
विधायक ने की तारीफ
भाजपा मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धि स्वच्छ भारत अभियान, उज्जवला योजना, धारा 370 की समाप्ति, राममंदिर निर्माण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जनधन योजना सहित अन्य योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी. युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री ने गरीब मजदूर और किसानों के लिए बेहत्तर कार्य किया है. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने 30 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज दिया है. युवा मोर्चा के आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप की विधायक रंजना साहू(MLA Ranjana Sahu) समेत वरिष्ठ नेताओं ने तारीफ की है.