धमतरी:शुक्रवार को चंद्रयान-3 लॉन्च हुआ है. पूरे देश के लोग ISRO को अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के धमतरी से भी इसरो को यूनिक तरीके से बधाई दी गई है. यहां एक माइक्रो आर्टिस्ट ने पेंसिल की नोंक पर ढाई सेंटीमिटर में चंद्रयान-3 की कलाकृति तैयार की है. अपने इस यूनिक कलाकृति को आर्टिस्ट ने इसरो को बधाई देने के लिए तैयार किया है.
गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिला:दरअसल, माइक्रो आर्टिस्ट भानुप्रताप कुंजाम धमतरी के वनांचल क्षेत्र के रहने वाले हैं. भानुप्रताप नगरी ब्लॉक में पड़ने वाले मुकुन्दपुर गांव के वह निवासी हैं. अपने यूनिक कलाकृति के कारण भानुप्रताप को गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड का अवॉर्ड भी मिल चुका है. भानुप्रताप अक्सर समसामयिक घटनाओं को लेकर पेंसिल और चॉक पर कलाकारी करते रहते हैं. भानुप्रताप की मानें तो अब तक उन्होंने पेंसिल और चॉक पर सैंकड़ो कलाकृति तैयार कर चुके हैं.