छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में चुनावी मैदान में 34 उम्मीदवार, जानिए किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह - धमतरी विधानसभा क्षेत्र

Dhamtari 34 candidates in chhattisgarh: धमतरी जिले में चुनावी मैदान में कुल 34 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. इन सबको चुनाव चिन्ह मिल चुका है. आइए जानते हैं किस प्रत्याशी को कौन सा निशान दिया गया है.

Dhamtari 34 candidates in chhattisgarh
धमतरी में चुनावी मैदान में 34 उम्मीदवार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 10:43 PM IST

धमतरी में किसे मिला कौन सा चुनाव चिन्ह

धमतरी:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है. गुरुवार को धमतरी में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आबंटित किया गया. जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 4 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है. जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवार, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवार और धमतरी विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिल चुका है. यहां 17 नवम्बर को मतदान होना है. वहीं, 3 दिसम्बर को मतगणना किया जाएगा.

जानिए सिहावा क्षेत्र में किसे मिला कौन सा चिन्ह:जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सिहावा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम का चुनाव चिन्ह पंजा है. बीजेपी प्रत्याशी श्रवण मरकाम का चुनाव चिन्ह कमल. हमर राज पार्टी के जीवराखन मरई का चुनाव चिन्ह बाल्टी है. भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के डोमार सिंह नेताम को चुनाव चिन्ह बांसुरी मिला है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रत्याशी देवचंद उइके को आरी. आंबेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया के रामलाल मंडावी का चुनाव चिन्ह कोट है. निर्दलीय प्रत्याशी मनमोहन सिंह बिसेन को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है.

जानिए कुरूद क्षेत्र में किसे मिला कौन सा चिन्ह:वहीं, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अजय चन्द्राकर का चुनाव चिन्ह कमल है. कांग्रेस प्रत्याशी तारणी नीलम चन्द्राकर का चुनाव चिन्ह पंजा है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के तेजेश्वर कुमार कुर्रे को वर्ग में हल जोतता किसान चिन्ह मिला है. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को लालचंद पटेल को हाथी चुनाव चिन्ह मिला है. भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के खिलावन प्रसाद साहू को चुनाव चिन्ह बांसुरी मिला है. हमर राज पार्टी के प्रत्याशी प्रेम सिंह ध्रुव को बाल्टी चिन्ह मिला है. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अभ्यर्थी बसंत कुमार साहू को छड़ी चुनाव चिन्ह मिला है. वहां, निर्दलीय प्रत्याशियों में चन्द्रहास साहू को नारियल फार्म, जयंत साहू को अलमारी, तोमेश कुमार साहू को केतली, नीलमणी निषाद को आदमी और पाल युक्त नौका, परमेश्वर जांगड़े को कांच का गिलास, भुवनेश्वर साहू बेलौदी को एयरकंडीशन, मोहन साहू बगौद को बल्ला और संजय चन्द्राकर को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है.

पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात, 4 ग्रामीणों की हत्या
BJP Manifesto For Chhattisgarh Election: रायपुर में अमित शाह 3 नवंबर को जारी करेंगे भाजपा का घोषणा पत्र
Himanta Biswa Sharma Attacks Congress नक्सलियों और कांग्रेस के बीच हुआ समझौता :हिमंता बिस्वा सरमा

जानिए धमतरी क्षेत्र में किसे मिला कौन सा चिन्ह: इसके साथ ही धमतरी में कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार साहू का चुनाव चिन्ह पंजा है. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी घनाराम साहू का चुनाव चिन्ह हाथी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी फिरोज खान को वर्ग में हल जोतता किसान चिन्ह मिला है.बीजेपी के रंजना डीपेन्द्र साहू का चुनाव चिन्ह कमल है. सोसलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया के प्रत्याशी गीता सारथी को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिला है. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के निखिलेश देवान साहू को छड़ी निशान मिला है. भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी निरंजन पटेल को बांसुरी चिन्ह मिला है. हमर राज पार्टी के प्रत्याशी बलराम मंडावी को बाल्टी चिन्ह मिला है. राष्ट्रीय हिन्द एकता दल के प्रत्याशी सादिक हुसैन बाबा भाई को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है. वहीं अन्य उम्मीदवार जो कि निर्दलीय हैं, उनमें अमन कुमार कोसरिया को ब्लैक बोर्ड निशान मिला है. रोहित कुमार साहू को एयरकंडीशन निशान मिला है. लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू को सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह मिला है.

बता दें कि ये सभी प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. आगामी 3 दिसंबर को इनके भाग्य का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details