धमतरी : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को गांधी विचार पदयात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री, विधायक, पार्टी संगठन और मोर्चा संगठनों से जुड़े लोग धमतरी के कंडेल पहुंचे. नए गौठान का लोकार्पण किया. सीएम ने वहां पर बापू और बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर अनावरण किया. नवनिर्मित गार्डन का लोकार्पण भी किया और श्रीवास्तव के परिजनों से मुलाकात की.
बता दें कि कंडेल से लेकर रायपुर के बीच पड़ने वाले सभी बड़े गांवों में सभाएं भी ली जाएंगी. यह यात्रा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कंडेल गांव से किए गए नहर सत्याग्रह की याद में निकाली जा रही है. 21 दिसंबर 1920 में महात्मा गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ आए थे, जहां वे राजधानी से 70 किलोमीटर तक पदयात्रा कर कंडेल गए थे. जहां किसानों ने सिंचाई कर के विरोध में जल सत्याग्रह किया था, इससे प्रभावित होकर बापू इस आंदोलन में शामिल होने आए थे.जिसके बाद अंग्रेज शासन को इस आंदोलन के आगे झुकना पड़ा. इस पूरे आंदोलन की कमान धमतरी के छोटे बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने संभाली थी.
ऐसा है गांधी विचार पदयात्रा कार्यक्रम-