छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी: धान खरीदी की आखिरी तारीख बढ़ाने किसानों का प्रदर्शन, CM हाउस घेराव की चेतावनी - सैकड़ों किसानों का धान नहीं बिका

किसान यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना देकर किसानों ने सरकार से धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग किए है. मांग पूरा नहीं करने की स्थिति में चक्काजाम सहित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की बात कही है.

Demonstration of farmers to extend the date of paddy purchase in dhamtari
धान खरीदी की तारीख बढ़ाने किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 7, 2020, 7:46 PM IST

धमतरी:धान खरीदी को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कहीं न कहीं से लापरवाही के खिलाफ किसान सड़क पर नजर आते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर धमतरी के किसानों ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिए है. किसानों का कहना है कि 'अगर सरकार धान खरीदी की तारीख को आगे नहीं बढ़ाती, तो वो निश्चितकालीन हड़ताल करने के साथ ही सड़क पर अपनी लड़ाई लड़ेंगे'.

बता दें कि 'छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की अंतिम तारीख 15 फरवरी है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है, वहीं सरकार की ओर से अभी तक तारीख बढ़ाने को लेकर किसी तरह की गाइडलाइन नहीं आई है और अभी जिले में सैकड़ों किसानों का धान नहीं बिका है, जिसको लेकर किसान यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना देकर किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है.

मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की चेतावनी
किसानों के प्रमुख मांग है कि धान खरीदी 15 फरवरी से आगे बढ़ाकर 15 मार्च की जाए. साथ ही घोषणा पत्र में सरकार बनने पर धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल देने की जो बात कांग्रेस कही थी, उसकी अंतर की राशि 685 रुपए बोनस के तौर पर तत्काल दी जाए. मांग पूरा नहीं होने की स्थिति में किसान यूनियन ने चक्काजाम सहित मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details