धमतरी:महानदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर 9 पंचायतों के सरपंच और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन सौंपा है. महानदी किनारे बसे गांव के लोगों को इन दिनों पानी की समस्या आन पड़ी है. नदी में पानी नही होने की वजह से जल स्रोत घटने लगी है. मवेशियों और वहां के रहवासियों को भारी परेशानी हो रही है.
गर्मी के पहले पानी का हाहाकार बहरुपियों ने कला को बना लिया रोजगार, श्रीराम का कराए थे नैया पार
ग्रामीणों ने बताया की महानदी में पानी की धार रुक जाने से जीविकोपार्जन का साधन समाप्त हो गया है. महानदी में पानी की धार रहने से आसपास के गांव का जल स्रोत पर्याप्त रहता है. जब से महानदी में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, तब से गर्मी के कारण जल स्रोत घटता ही जा रहा है.
महानदी में पानी छोड़ने की मांग जले पैरावट में मिला कंकाल आखिर किसका है ?
पानी के अभाव में घास भी नहीं उग रहे
ग्रामीणों ने कहा कि पानी के अभाव में घास भी नहीं उग रहे हैं. मवेशियों को भी चारा पानी की दिक्कतें हो रही है. गांव के लोग महानदी के पानी से वर्षों से निस्तारी कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीणों को अब पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
गर्मी के पहले पानी को लेकर मचा हाहाकार मेले के लिए भी महानदी में पानी नहीं
ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में मांघ पूर्णिमा मेला है, जो कि देवपुर और रुद्री में लगेगा. मेले में श्रद्धालु महानदी में स्नान करते हैं. मांघ पूर्णिमा मेला के लिए भी महानदी में पानी नहीं है.
समस्याओं की कलेक्टर को दी जानकारी
महानदी किनारे बसे ग्राम कोलियारी के सरपंच सहित खरेंगा, अछोटा, परसुली, कलारतराई, जवरगांव, मथुराडीह, दर्री सहित ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं की कलेक्टर को जानकारी दी.