छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जल संसाधन विभाग के 4400 पदों पर बेरोजगारों की नजर - Demand for jobs in vacant positions in Water Resources Department In dhamtari

धमतरी के डूब क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने जल संसाधन विभाग में नौकरी देने की मांग की है. प्रभावित परिवारों ने हक की लड़ाई के लिए लगातार आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी.

Demand for jobs in vacant positions in Water Resources Department In dhamtari
डुबान क्षेत्र के बेरोजगार नौकरी की कर रहे मांग

By

Published : Feb 14, 2021, 5:18 PM IST

धमतरी:जल संसाधन विभाग में रिक्त 4400 पदों पर डुबान क्षेत्र के डूब प्रभावित बेरोजगार युवक-युवतियों की नजर है. बेरोजगार डुबान संघर्ष समिति का गठन कर अब वे इस विभाग के चतुर्थ श्रेणी समेत विभिन्न पदों पर प्रभावित परिवारों के सदस्यों को सीधे नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. इसके लिए रुद्री बांध किनारे संघ की बैठक हुई, जिसमें संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने कई निर्णय लिए.

खाली पदों पर नौकरी की मांग

'52 गांवों के परिवारों को नहीं मिला कोई लाभ'

डुबान क्षेत्र के बेरोजगार नौकरी की कर रहे मांग

बेरोजगार डुबान संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्यों की बैठक रुद्री बांध किनारे रुद्रेश्वर मंदिर परिसर के पास हुई. बैठक में संघ के प्रमुख पदाधिकारी कुंवर सिंह ध्रुव ने बताया कि साल 1978 से प्रदेश के प्रमुख गंगरेल बांध को बनाने के लिए क्षेत्र के 52 गांवों के परिवारों ने अपने जमीन, मकान व संपूर्ण संपत्ति को छोड़कर बांध बनाने के लिए कुर्बान कर दी. लेकिन प्रशासन ने इन परिवारों का अब तक पुनर्वास नहीं किया है. न ही इन परिवारों के विकास के लिए कोई योजना तैयार की है. ऐसे में 42 सालों से ऐसे परिवार दर-दर की ठोकर खाकर भारी दिक्कतों के बीच जीवन यापन करने को मजबूर है.

पत्रकार गणेश व लीला के समर्थन में 16 फरवरी को गंगालूर में पत्रकार भरेंगे हुंकार

खाली पदों पर नौकरी की मांग

प्रभावित परिवार के युवक-युवतियों ने बताया कि वह जिले के प्रमुख गंगरेल बांध, दुधावा, माड़मसिल्ली, सोंढूर व रुद्री बैराज समेत जल संसाधन विभाग में संचालित कुछ प्रमुख संस्थानों में जानकारी ली है कि विभाग के चतुर्थ व तृतीय श्रेणी के 4400 पद रिक्त है. जिसकी भर्ती के लिए शासन से अब तक कोई निर्देश नहीं है.बेरोजगार डुबान संघर्ष समिति के पदाधिकारी व सदस्यों का कहना है कि शासन प्रभावित परिवारों के बेरोजगार युवक-युवतियों को इस पद पर सीधी भर्ती करे. यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो वह अपने हक की लड़ाई के लिए लगातार आंदोलन, धरना प्रदर्शन और रैली कार्यक्रम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details