छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kawardha crime news स्कूल में बच्ची से अनाचार, आरोपी को फांसी देने की मांग - Demand for hanging of rape accused

कवर्धा के निजी स्कूल में एक बच्ची के साथ अनाचार का मामला सामने आया है.इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्कूल स्टाफ से पूछताछ की है.साथ ही एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया गया है.जल्द ही पूरे मामले का खुलासा पुलिस करेगी.लेकिन पालक संघ ने आरोपी को फांसी देने समेत स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की है.

Kawardha crime news
स्कूल में बच्ची से अनाचार

By

Published : Feb 8, 2023, 2:23 PM IST

कवर्धा :शहर के निजी स्कूल मे मंगलवार को बच्ची के साथ हुए दरिंदगी को लेकर पालक संघ और आम लोगों में आक्रोश दिख रहा है. सोशल मीडिया में आरोपी को फांसी देने और स्कूल की मान्यता रद्द कर प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है. इसी को लेकर स्कूल पालक संघ ने शहर के काली मंदिर गार्डन में शाम पांच बजे मीटिंग बुलाई है. जहां सभी की सहमति से फैसला लेकर शासन और प्रशासन से बात की जाएगी. शहर के माहौल को देखते हुए संबंधित स्कूल में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.

हिरासत में संदिग्ध आरोपी : वहीं मामले में संबंधित स्कूल के स्टाफ को पुलिस ने रातभर कोतवाली में बैठाकर पूछताछ की. सुबह से एसपी लालउमेंद स्कूल में मौजूद हैं. घटना को लेकर कार्रवाई और छानबीन की जा रही है. वहीं एसपी लाल उमेद सिंह के मुताबिक इस पूरे मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. संबंधित आरोपी से पूछताछ की जा रही है.इसके बाद खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कवर्धा में एक ही फंदे में बाप बेटे ने लगाई फांसी

क्या है पूरा मामला :कवर्धा के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के माता पिता ने थाना पहुंचकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. मंगलवार को बच्ची की परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंच कर बच्ची से अनाचार की शिकायत दर्ज कराई थी.जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आनन फानन में छानबीन शुरु कर दिया.मामले के संदिग्ध समेत 32 वाहन चालक और परिचालक को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सभी से लगातार पूछताछ कर रही है. घटना के बाद पालक संघ ने स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया.आरोपी पर सख्त कारवाई समेत स्कूल की मान्यता रद्द कर प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details