छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरीः सड़क निर्माण में लेटलतीफी से स्कूली बच्चे परेशान - Charmudia to Bhothali road construction

कुरुद ब्लॉक में चरमुड़िया से भोथली तक सड़क निर्माण में लापरवाही की वजह से ग्रामीणों के साथ ही छात्र-छात्राओं को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Delay in construction of road
सड़क निर्माण में लेटलतीफी

By

Published : Jan 18, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 5:04 PM IST

धमतरीःकुरुद ब्लॉक में चरमुड़िया से भोथली तक सड़क का निर्माण किया जाना है. सड़क निर्माण की समय सीमा खत्म होने के बाद भी काम पूरा नहीं किया जा सका है. इस वजह से ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क निर्माण में लेटलतीफी

लोक निर्माण विभाग चरमुड़िया से भोथली मार्ग का चौड़ीकरण कर रहा है. तकरीबन 4 करोड़ 44 लाख 82 हजार रुपये की लागत से सड़क बनाई जा रही है, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी यह निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

स्कूल जाने से कतराने लगेबच्चे

सड़क का निर्माण अधूरा होने की वजह से स्कूली बच्चों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि छात्र-छात्राएं स्कूल जाने से कतरा रहे हैं. वहीं धूल के कारण लोगों को जीना मुहाल हो गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर इस समस्या को दूर करने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने उन्हें जल्द से जल्द सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

पढ़ेंः-2020-21 का बजट पेश होने से पहले ही हुआ 'खास', सीएम ने किया ये एलान

फिलहाल इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि 'सड़क की जो शिकायत आ रही है उसे सम्बंधित विभाग को निर्देश कर जल्द ही पूरा कराया जाएगा'.

Last Updated : Jan 18, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details